सिलीगुड़ी: एसजेडीए के पिछले 20 साल के पन्ने का खोला जाएगा. इस दौरान जितने भी अवैध कार्य हुआ. उसपर कार्रवायी होगी. पूरे उत्तर बंगाल में जमीन की लूट हुई है. कौड़ियो के दाम पूंजीपतियों और भूमि माफियाओं को जमीन बेची गयी. श्रमिक के सीने पर गोली दागकर, उनकी जमीन हड़प ली गयी. यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री व एसजेडीए के चेयरमैन गौतम देव का. वें गुरूवार को मल्लागुड़ी स्थित उत्तर बंग विकास कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे.
47 करोड़ के घोटाला के लिए चार प्राथमिकी दर्ज : श्मशान घाट में विद्युतीय चुल्हा को लेकर मंत्री ने कहा कि मैंने इसके खिलाफ जांच की है. दो व्यक्तियों को हटाया गया है. पुलिस प्रशासन ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 47 करोड़ के इस विद्युतीय चूल्हा परियोजना के लिए बिल का भुगतान कर दिया गया. लेकिन कार्य नहीं हुआ. मंत्री से पूछे जाने पर कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया , वह गरीब लोग है.
एक सहायक इंजीनियर और दूसरा एक मामूली ठेकेदार है. लेकिन सीईओ शरद द्विवेदी और पूर्व चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य पर कार्रवायी नहीं की गयी. मंत्री से इस विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला और छानबीन पुलिस के अधीन है. मैंने पुलिस आयुक्त के जयरमण से बातचीत की. इस मामले का वें देख रहे है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार और दुर्नीति को बर्दास्त नहीं करेगी. बतादें कि गिरफ्तार किये गये सहायक इंजीनियर और ठेकेदार पर धारा 120(बी), 409, 467, 468, 479, 420, आर डब्लूय सेक्सन 13(2) जैसे संगीन आरोप लगाये गये है.
नगर निगम विकास कार्य में बाधा दे रही है
मंत्री गौतम देव ने कहा कि मेयर हर कार्य में बाधा दे रही है. शक्तिगढ़ में बरसात का पानी से इलाका डूब जाता है. इसलिए नालियों को दुरूस्त करना होगा. इसके लिए सात-आठ करोड़ का प्रोजेक्ट है.वहीं सूर्यसेन पार्क में टॉय ट्रेन लगाने की बात है. रवींद्र भवन के बुनियादी संरचना के लिए ढाई करोड़ का प्रोजेक्ट है. मुझे पीडब्ल्यूडी से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि मुझे उनके साथ बैठक करनी होगी. मंत्री ने कहा कि यदि नगर निगम इसी तरह विकास कार्य को रोकेगी, तो हम आंदोलन पर उतरेंगे.