आज मंगलवार को 28 बटालियन के जवानों ने बीओपी घुन्सी, माधोपुर एवं रसुलपुर के इलाके में चेकिंग के दौरान अलग-अलग सीमावर्ती इलाके से मारूति सुजुकी ओमिनी, हीरो होन्डा स्पेलेंडर मोटरसाइकिल एवं इनके साथ 1883 बोतल अवैध कफ सीरप फैंसीडील जब्त की. जिसकी कुल कीमत 5 लाख 68 हजार 428 रुपया है.
मौसम में बदलाव को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने सीमावर्ती इलाके में गश्त तथा चेकिंग की गतिविधियां तेज कर दी है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सक्रिय तस्करों पर दबाव बना हुआ है. यह देखने में आया है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर धुंध के समय तस्करी की गतिविधियां तेज हो जाती हैं.