खुदीराम पल्ली में एक और नये शोरूम का हुआ शुभारंभ
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की 38 वर्ष पुरानी जशोमती ज्वेर्ल्स पैलेस ने धनतरेस के अवसर पर स्थानीय हिलकार्ट से सटे खुदीराम पल्ली में एक और नये शोरूम का उद्घाटन किया. शोरूम का शुभारंभ कंपनी के संस्थापक व मुख्य निदेशक सुब्रत राय कर्मकार ने विधिवत किया.
शोरूम के खुलते ही धनतरेस के मद्देनजर सोने-चांदी से बने आभूषणों, सिक्के व बर्तनों की खरीदारी के लिए ग्राहक उमड़ पड़े. इस मौके पर आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान शोरूम निदेशक श्यामल राय कर्मकार ने मीडिया को बताया कि यह कंपनी का दूसरा शोरूम है. पहला शोरूम 38वर्ष पहले हिलकार्ट रोड में खुला था जो आज भी सरकार मैनशन हाउस नामक बिल्डिंग में स्थित है.
श्री कर्मकार ने बताया कि नये शोरूम के उद्घाटन अवसर पर ग्राहकों के आकर्षण हेतु दीपावली धमाका शुरू किया गया है. यह बम्पर धमाका आज यानी धनतेरस से शुरू है और दो नवंबर जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम की खासियत यह है कि यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कोई जगह नहीं है. 22 कैरेट सोने से बने सभी गहने व अन्य सामान खुद हमारे फैक्ट्री में ही कुशल कारिगरों द्वारा निर्मित किये गये हैं. सभी ज्वैलरी हॉलमार्क हैं. साथ ही कंपनी को आइएसओ की भी मान्यता प्राप्त है.