22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरजोड़ा कालेज में दो गुटों में मारपीट, छह घायल

मामूली विवाद के बाद भिड़ गये छात्रों के दोनों गुट बांकुड़ा : के बरजोड़ा कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई छात्र जख्मी हो गये. दो छात्रों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भरती किया गया है. घटना से कॉलेज में तनाव है. कॉलेज में […]

मामूली विवाद के बाद भिड़ गये छात्रों के दोनों गुट
बांकुड़ा : के बरजोड़ा कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई छात्र जख्मी हो गये. दो छात्रों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भरती किया गया है.
घटना से कॉलेज में तनाव है. कॉलेज में कुछ छात्र आपस में वार्तालाप कर रहे थे. तभी एक गुट के छात्रों ने वहां पहुंच गाली-गलौच शुरू कर दी. यह मारपीट में तब्दील हो गई. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य के कक्ष में तोड़फोड़ की. मारपीट में द्वितीय वर्ष का छात्र सौभिक प्रमाणिक को गहरी चोट आई है. छात्र सुकोमल दास को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में फरती कराया गया है. कॉलेज के प्राचार्य के साथ फोन पर सम्पर्क स्थापित नही हो सका. टीएमसीपी की जिला अध्यक्ष चुमकी बंद्योपाध्याय तथा तृणमूल नेता आलोक मुखर्जी ने कहा कि बाहरी छात्रों की करतूत है. दो छात्रों को गंभीर चोट आई है. बरजोड़ा थाना पुलिस के अनुसार किसी भी गुट की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. घटना को लेकर कलेज मे दिन भर तनाव की स्थिति बनी रही .
आरपीएफ ने चार को किया गिरफ्तार
आसनसोल. आरपीएफ आसनसोल ईस्ट पोस्ट के अधिकारियों व जवानों ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. सभी को रेलवे एक्ट की धारा 145 के तहत गिरफ्तार किया गया है. आसनसोल स्टेशन स्थित बस स्टैंड के पास से रेल नियमों की अवहेलना करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें