19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी नगर निगम से वाम की विदाई जल्द : गौतम देव

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम मोरचा के बोर्ड के गिने- चुने दिनेमान बाकी है. राज्य के पर्यटन मंत्री व तृणमूल जिलाध्यक्ष गौतम देव ने वाम बोर्ड को अगस्त तक की मोहलत दी है. सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में आयोजित तृणमूल समर्थित छात्र परिषद के सम्मेलन में अपने संबोधन में मंत्री ने यह संकेत दिया […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम मोरचा के बोर्ड के गिने- चुने दिनेमान बाकी है. राज्य के पर्यटन मंत्री व तृणमूल जिलाध्यक्ष गौतम देव ने वाम बोर्ड को अगस्त तक की मोहलत दी है. सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में आयोजित तृणमूल समर्थित छात्र परिषद के सम्मेलन में अपने संबोधन में मंत्री ने यह संकेत दिया है. गुरुवार को कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में उत्तर बंगाल के तृणमूल छात्र परिषद का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें पूरे उत्तर बंगाल के तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के रूप में गौतम देव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के कई मेयर परिषद सदस्यों व वार्ड पार्षदों के तृणमूल में शामिल होने की संभावना है. इनमें सबसे आगे नाम निगम के वर्तमान चेयरमैन और 42 नंबर वार्ड के माकपा पार्षद दिलीप सिंह का है. वर्ष 2015 में हुए निगम चुनाव में माकपा ने 23 वार्डों पर कब्जा किया था. जबकि तृणमूल ने 17, कांग्रेस ने 4, भाजपा ने 2 और एक वार्ड पर निर्दलीय अरविंद घोष ने कब्जा जमाया था. उस समय भी अरविंद घोष ने किंगमेकर की भूमिका निभाई थी. और इस बार भी तृणमूल का सपना अरविंद घोष पर ही टिकी है.
उल्लेखनीय है कि 15 नंबर वार्ड के पार्षद अरविंद घोष पिछले कुछ महीनों से लगातार बीमार चल रहे हैं. अपनी शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया है. जानकारी के अनुसार अरविंद घोष के इस्तीफा देने के साथ ही 15 नंबर वार्ड में फिर से चुनाव कराया जायेगा. तब इस वार्ड से गौतम देव खुद वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ेंगे. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद तृणमूल नगर निगम के माकपा बोर्ड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी.
सूत्रों के मुताबिक माकपा के दिलीप सिंह समेत कई को तृणमूल को समर्थन देने के लिए राजी कर लिया गया है. खबर यहां तक है कि इसके लिये दिलीप सिंह को मेयर पद का ऑफर भी दिया गया है. लेकिन अंत में गौतम देव को ही मेयर बनाने की योजना है. हालांकि तृणमूल में जाने की बात को दिलीप सिंह ने पहले भी बेबुनियाद करार दिया था. श्री सिंह ने कहा कि अशोक भट्टाचार्य मेयर हैं और पूरी मियाद तक रहेंगे. जहां तक मेरा सवाल है तो मैंने अपना राजनीतिक जीवन एक कॉमरेड के रूप में शुरू किया था और जीवनपर्यंत कॉमरेड ही रहूंगा. एक मिथ्या प्रचार कर तृणमूल सिलीगुड़ी के नागरिकों को बरगला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें