सनसनीखेज यह घटना मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कृष्णपुर ग्राम पंचायत के चकबहादुरपुर गांव में घटी है. मृत बालिका स्थानीय लक्ष्मीपुर हाइस्कूल के छठी कक्षा की छात्रा थी. मृतका के पिता पेशे से दिल्ली में दैनिक मजदूर हैं और मां बीड़ी श्रमिक है. उसकी दो बड़ी बहनें हैं जिसकी शादी हो चुकी है.
एक बड़ा भाई भी है. मृतका अपने परिवार में सबसे छोटी थी. मृतका की मां ने वैष्णवनगर थाने में पड़ोसी युवक अजू मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा है कि रविवार को उनकी बेटी घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक अजू मंडल ने उसके साथ बलात्कार किया. अपने दुष्कर्म को छिपाने के लिये उसने उनकी बेटी को मुंह ना खोलने की धमकी भी दी थी. मृतका के मौसेरे भाई ने बताया कि सोमवार की सुबह भी वह घर पर अकेली थी. मौके का फायदा उठाकर आरोपी अजू मंडल ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को आंगन में एक खुंटे से लटका दिया.