8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से सराबोर हुआ सिलीगुड़ी और डुवार्स

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी. गुरुवार रात को हुई भारी बारिश से सिलीगुड़ी और डुवार्स का इलाका पानी से सराबोर हो गया. एक बार फिर जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये हैं. शुक्रवार को जलपाईगुड़ी शहर के महामाया पाड़ा, कांग्रेस पाड़ा, विवेकानंद पाड़ा समेत शहर के अनेक वार्ड जलजमाव से बेहाल रहे. निचले इलाकों में ज्यादा […]

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी. गुरुवार रात को हुई भारी बारिश से सिलीगुड़ी और डुवार्स का इलाका पानी से सराबोर हो गया. एक बार फिर जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये हैं. शुक्रवार को जलपाईगुड़ी शहर के महामाया पाड़ा, कांग्रेस पाड़ा, विवेकानंद पाड़ा समेत शहर के अनेक वार्ड जलजमाव से बेहाल रहे. निचले इलाकों में ज्यादा पानी भरने से जलपाईगुड़ी वासियों में नाराजगी है.
सिलीगुड़ी महकमा में भी गुरुवार रात को जमकर बारिश हुई. यहां 160 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किये जाने की सूचना है. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 24 घंटे में उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. कहीं-कहीं वज्रपात की घटनाओं की भी आशंका है.
डुवार्स के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई है. बानारहाट, हासीमार, अलीपुरद्वार में जमकर पानी बरसने की खबर है. हालांकि सिंचाई विभाग की ओर से नदियों के जलस्तर को लेकर सुरक्षित और असुरक्षित इलाके के संबंध में कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. एनएच 31 पर जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी के जलढाका से माथाभांगा तक पीला संकेत जारी किया गया है.
सिंचाई विभाग और मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि जलपाईगुड़ी में 103 मिलीमीटर, अलीपुरद्वार में 50 मिमी, मालबाजार में 30 मिमी, मयनागुड़ी में 131 मिमी बारिश हुई है. बानारहाट में रिकॉर्ड 329 मिमी बारिश हुई. अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा में 253 मिमी, कूचबिहार में 17 मिमी, माथाभांगा में 160 मिमी, तूफानगंज में 18 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें