श्री घोषाल ने यह भी कहा कि ब्राइट अकादमी की ओर से हम समय-समय पर बच्चों को देश की जानी-मानी हस्तियों से मिलवाते रहते हैं. इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. यह सब विद्यालय के आउटडोर एडुकेशन एक्टिविटी के रूप में शामिल है.
ब्राइट के बच्चे अब तक कई हस्तियों से मिल चुके हैं. बच्चों ने राज्यपाल से मिलने के बाद दार्जिलिंग के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी दीदार किया. एक तरफ जहां समतल में काफी गरमी पड़ रही है, वहीं दार्जिलिंग का मौसम काफी आकर्षक बना हुआ है. इस सुहाना मौसम में बच्चों ने जमकर मस्ती की तथा प्रकृति के कई पहलुओं से रूबरू हुए. यह उनके लिए एक यादगार पल रहा. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी इनदिनों दार्जिलिंग आये हुए हैं. वह यहां राजभवन में ठहरे हुए हैं. राज्यपाल से लोगों का मिलना-जुलना जारी है.