23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल से मिले स्कूली बच्चे

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी आज दार्जिलिंग राजभवन में ब्राइट एकेडमी के बच्चों के साथ छोटी सी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों की प्यार भरी बातों को ध्यान से सुना और उन्हें जीवन में आगे बढ़‍ते रहने की प्रेरणा दी. राज्यपाल ने स्कूल की शैक्षिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली. […]

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी आज दार्जिलिंग राजभवन में ब्राइट एकेडमी के बच्चों के साथ छोटी सी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों की प्यार भरी बातों को ध्यान से सुना और उन्हें जीवन में आगे बढ़‍ते रहने की प्रेरणा दी. राज्यपाल ने स्कूल की शैक्षिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली.
उक्त जानकारी ब्राइट एकेडमी के निदेशक संदीप घोषाल ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से राज्यपाल महोदय से मुलाकात की समय मांगी जा रही थी. राज्यपाल महोदय ने आखिरकार अपने दार्जिलिंग भ्रमण के व्यस्त कार्यक्रम के बीच बच्चों की खातिर कुछ पल निकाला. यह हमारे लिए काफी अहम क्षण था. उन्होंने बच्चों से उनके बारे में जानकारी ली तथा अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दिया. इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं.

श्री घोषाल ने यह भी कहा कि ब्राइट अकादमी की ओर से हम समय-समय पर बच्चों को देश की जानी-मानी हस्तियों से मिलवाते रहते हैं. इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. यह सब विद्यालय के आउटडोर एडुकेशन एक्टिविटी के रूप में शामिल है.

ब्राइट के बच्चे अब तक कई हस्तियों से मिल चुके हैं. बच्चों ने राज्यपाल से मिलने के बाद दार्जिलिंग के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी दीदार किया. एक तरफ जहां समतल में काफी गरमी पड़ रही है, वहीं दार्जिलिंग का मौसम काफी आकर्षक बना हुआ है. इस सुहाना मौसम में बच्चों ने जमकर मस्ती की तथा प्रकृति के कई पहलुओं से रूबरू हुए. यह उनके लिए एक यादगार पल रहा. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी इनदिनों दार्जिलिंग आये हुए हैं. वह यहां राजभवन में ठहरे हुए हैं. राज्यपाल से लोगों का मिलना-जुलना जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें