कोलकाता. मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न में मंत्रिमंडल की बैठक की. इसमें मंत्रियों के विभागों को बंटवारा हुआ.
चाय बागानों के लिए बनेगा निदेशालय : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहले मंत्रिमंडल की बैठक में चाय बागानों के लिए निदेशालय बनाने का निर्णय किया. उन्होंने कहा कि चाय बागानों में कई समस्याएं हैं. इस निदेशालय के माध्यम से समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि चाय बागान केंद्र सरकार के अधीन है. इस निदेशालय से समस्या समाधान करने में मदद मिलेगी.कैबिनेट मंत्री
ममता बनर्जी : मुख्यमंत्री, पार्वत्य मामले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भूमि एवं भूमि सुधार, सूचना व संस्कृति, अल्पसंख्यक एवं मदरसा शिक्षा, कार्मिक व प्रशासनिक सुधार.
अमित मित्रा : वित्त, वाणिज्य व उद्योग, पब्लिक इंटरप्राइज.
पार्थ चटर्जी : स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा व संसदीय
सुब्रत मुखर्जी : जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी व पंचायत
शोभनदेव चट्टोपाध्याय : बिजली व गैर परंपरागत ऊर्जा
अवनी जोरदार : जेल व शरणार्थी
फिरहाद हकीम : शहरी विकास व नगरपालिका
अरूप विश्वास : लोकनिर्माण, युवा व खेल
जावेद खान : आपदा व नागरिक सुरक्षा
रज्जाक मोल्ला : खाद्य प्रसंस्करण व हॉर्टिकल्चर
गौतम देव : पर्यटन
ज्योतिप्रिय मल्लिक : खाद्य व खाद्य प्रसंस्करण
शुभेंदु अधिकारी : परिवहन
विनय बर्मन : वन
शोभन चटर्जी : अग्निशमन, आवासन, पर्यावरण
साधन पांडेय : उपभोक्ता, स्व रोजगार व स्वनिर्भर समूह
पुर्णेंदु बसु : कृषि
रवींद्रनाथ घोष : उत्तर बंगाल विकास
ब्रात्य बसु : सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्राॅनिक
अरूप राय : सहकारिता
शांति महतो : पश्चिमांचल उन्नयन
चंद्रनाथ सिन्हा : मत्स्य
मलय घटक : श्रम, कानून और न्याय
सोमेन महापात्रा : जलपथ
राजीव बनर्जी : सिंचाई व जल संसाधन
आशीष बनर्जी : जैव प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी व योजना क्रियान्वयन
तपन दासगुप्ता : कृषि विपणन
जेम्स कुजूर : आदिवासी विकास
स्वपन देवनाथ : लघु-कुटीर, पशुपालन व भूमि एवं भूमि सुधार
डॉ शशि पांजा : बाल व महिला विकास, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण (राज्यमंत्री)
मंटूराम पाखिरा : सुंदरवन
सिद्दिकुल्ला चौधरी : जन संचार व पुस्तकालय
असीमा पात्रा : तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण
राज्य मंत्री
गयासुद्दीन मोल्ला : अल्पसंख्यक व मदरसा शिक्षा
बच्चू हांसदा : उत्तर बंगाल विकास
गुलाम रब्बानी : पर्यटन
संध्यारानी टुडु : पिछड़ा वर्ग विकास
श्यामल सातरा : पंचायत एवं जन स्वास्थ्य अभियांित्रकी
जाकिर हुसैन : श्रम
इंद्रनील सेन : सूचना व संस्कृति
लक्ष्मी रतन शुक्ला : खेल