बतौर अतिथि के रूप में मौजूद लायंस के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर से दृष्टिहीन 52 विद्यार्थी कंप्युटर की तालिम ले सकेंगे. इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने जहां सेवाश्रम के पूरे कैंपस में जगह-जगह पौधा रोपण किया वहीं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेवाश्रम की सफाई भी की.
साथ ही दृष्टिहीन बच्चों के साथ भोजन भी किया. इस सेवामूलक कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी शंकर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, किशन लाल चौधरी एवं क्लब की तरफ से महेश डालमिया, ललीत गर्ग, सौगंध गोयल, कपिल गर्ग, अनुप नकीपुरिया अन्य सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.