Advertisement
डुआर्स का राजा चाय बागान हुआ बंद
जलपाईगुड़ी : नयी पत्तियों को तोड़ने के इस मौसम में जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक में स्थित राजा चाय बागान बंद हो गया. श्रमिकों के लिए पेयजल वितरण व्यवस्था को बंद करने की घोषणा के बाद अचानक प्रबंधन के लोग बागान बंद कर निकल गये. राजा चाय बागान बंद होने से करीब एक हजार श्रमिक […]
जलपाईगुड़ी : नयी पत्तियों को तोड़ने के इस मौसम में जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक में स्थित राजा चाय बागान बंद हो गया. श्रमिकों के लिए पेयजल वितरण व्यवस्था को बंद करने की घोषणा के बाद अचानक प्रबंधन के लोग बागान बंद कर निकल गये. राजा चाय बागान बंद होने से करीब एक हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. राजा चाय बागान में भी अन्य बागानों की तरह पत्ती तोड़नेवाले श्रमिकों को पेयजल मुहैया कराने के लिए कर्मचारी नियुक्त थे.
‘पानीवाला’ कहलानेवाले ये श्रमिक दूर से पानी लाकर पत्ती तोड़नेवाले श्रमिकों को पानी पिलाते हैं. गत शुक्रवार को बागान प्रबंधन की ओर से एक फरमान जारी हुआ. इसमें कहा गया कि बागान में श्रमिकों की संख्या कम होने की वजह से प्रबंधन ने पानीवाला पद पर नियुक्त श्रमिकों को भी अन्य कार्यों में लगा दिया है. श्रमिकों का कहना है कि काम करते समय श्रमिकों को स्वयं ही पानी लाना पड़ेगा, जो कि संभव नहीं है. इस निर्देश के जारी होते ही श्रमिकों ने शुक्रवार को बागान कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद शुक्रवार की रात को ही प्रबंधन पक्ष बागान बंद करने का फरमान लगा कर निकल गया. शनिवार की सुबह श्रमिक काम पर निकले तो कार्यालय बंद देखा. कार्यालय के बाहर बागान बंद का नोटिस टंगा देखकर वे दंग रह गये. बागान बंद होने से श्रमिकों में रोष व्याप्त है.
माल महकमा शासक ज्योतिर्मय ताती ने बताया कि बागान बंद होने की जानकारी उन्हें श्रमिकों से मिली. बागान प्रबंधन की ओर से बागान बंद करने का कोई नोटिस आधिकारिक रूप से नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हक में प्रशासन की ओर से उपयुक्त कदम उठाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement