सात मई को माकपा नेता श्याम यादव ने हिम्मत सिंह चौहान के विरूद्ध प्रधाननगर थाना में झूठा मामला दायर कराया है. श्याम का आरोप है कि छह मई की रात को हिम्मत अपने साथियों के साथ पोकाईजोत स्थित उसके घर में जबरन घूस कर रिवाल्वर के बल पर तृकां में शामिल होने की धमकी दी और मारपीट भी की. यह पूरी तरह झूठा मामला है.
इससे पहले चार मई को भी इसी वार्ड के राजीवनगर में दो बच्चों के आपसी झड़प को माकपाईयों ने राजनैतिक रंग दे दिया और तृकां नेता समीर छेत्री व उनके लड़के पतेश छेत्री के खिलाफ प्रधाननगर थाने में मारपीट करने का झूठा मामला दायर कर दिया गया. राणा ने कहा कि तृकां के नेता-कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाने की विरोधियों की गंदी राजनीति और बर्दाश्त नहीं की जायेगी. 19 मई को जनता जनार्दन ही विरोधियों को करारा जवाब देगी. साथ ही उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और खबरों का छापने से पहले मामले की असलियत की जांच करने की हिदायत दी. इससे पहले राणा, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नांटू पाल, हिम्मत सिंह व अन्य नेताओं के एक प्रतिनिधि दल ने सीपी को लिखित ज्ञापन सौंपकर पुलिस को पक्षपात न करने और तृकां के नेताओं को झूठे मामले में न फंसाकर, बल्कि मामले की निष्पक्ष कार्रवायी कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुजारिश की. श्री वर्मा ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है और निष्पक्ष कार्रवायी कर रही है. जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.