20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैलानियों के लिए सज-धज कर तैयार मैथन डैम

आसनसोल : बराकर नदी पर स्थित मैथन डैम को क्रिसमस व नव वर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है. फरवरी तक प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पिकनिक करने आते हैं. फूलबागान को नया रूप डैम के दाहिने छोर पर अवस्थित डीवीसी डैम डिवीजन वन के फूल बागान […]

आसनसोल : बराकर नदी पर स्थित मैथन डैम को क्रिसमस व नव वर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है. फरवरी तक प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पिकनिक करने आते हैं.

फूलबागान को नया रूप

डैम के दाहिने छोर पर अवस्थित डीवीसी डैम डिवीजन वन के फूल बागान में विभिन्न प्रकार फूल व मॉडल सैलानियों को आकर्षित करते हैं. इस बार यहां चाचा चौधरी का मॉडल लगाया जा रहा है. बागान के माली काजल कुंभकार व अमल कुंभकार ने कहा कि बरसात होने के असामयिक बारिश होने के वाबजूद जून-जुलाई से ही फूल लगाने का काम प्रारंभ किया गया था.

चंद्रमल्लिका, स्नोकॉश, इनका, डालिया, डेजी, सलाविया, सोलोशिया, पैंजी, पिटूनिया, हेलीकैफ, कैलोंडुला, इकम, थाउसेंड लेडी समेत गुलाब व गेंदा फूल लगाये गये हैं. गमला में उगाया गया कद्दू वैंगन भी आकर्षित करेंगे. फूलबागान एक जनवरी से आम लोगों के लिए खोला जायेगा.

दर्शनीय कई स्थल

प्रसिद्ध कल्याणोश्वरी मंदिर भी खूब आकर्षित करता है. इसके साथ ही मिलेनियम पार्क, सुलेमान पार्क आदि भी पर्यटकों को काफी भायेगे. इन स्थलों से प्रकृति का मनभावक नजारा दिखता है. मिलेनियम पॉर्क में जानवरों की आकृति बच्चों को जरूर पसंद आयेगी. पूर्वी छोर पर अस्थायी दुकानों में क्राफ्ट के सामानों का बेहतर कलेक्शन है.

बोटिंग का ले सकेंगे मजा

डैम के दोनों छोर पर बोटिंग का भी मजा लिया जा सकता है. झारखंड छोर पर स्वयंसेवी संस्था मत्स्यगंधा इसका संचालन करती है. बंगाल क्षेत्र में बोट मैन एसोसियेशन. दोनों ही जगहों पर मोटर बोट, पैडल बोट व कंट्री बोट निर्धारित दर पर उपलब्ध हैं. अन्य स्थलों पर आसपास के युवकों द्वारा नौका से डैम भ्रमण कराया जाता है.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था है. डीवीसी के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी डी लाहिड़ी ने बताया सुरक्षा को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. कालीपहाड़ी मोड़, डाइक एरिया, लेफ्ट बैंक कॉलोनी के समीप बैरियर लगाकर वाहनों को डैम पर जाने से रोका जायेगा.

डीवीसी सुरक्षा गार्ड व सीआइएसएफ कर्मी विशेष रूप से डैम व पिकनिक स्पॉटों पर पदस्थापित रहेंगे. महिला पुलिस भी तैनात रहेगी. झारखंड क्षेत्र के वाहनों को कालीपहाड़ी मोड़ तथा बंगाल के वाहनों को लेफ्ट बैंक के पास रोक दिया जायेगा. यहां से पर्यटक पैदल मैथन का भ्रमण करेंगे. पर्यटकों के लिए शौचालय निर्माण व पेयजल उपलब्ध होगी.

कई हैं पिकनिक स्पॉट

मैथन डैम के आसपास कई पिकनिक स्पॉट हैं. इनमें गोगना छठ घाट, फूलबागान के आसपास, डैम का डाउन स्ट्रीम, स्पोर्टस हॉस्टल, मजूमदार निवास के आसपास, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास, थर्ड डाइक आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें