सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बर्दमान रोड के झंकार मोड़ के पास आंखों से जुड़े हर तरह के रोगों के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक, उपक्रम व सुविधाओं से युक्त द हिमालयन आइ इंस्टिट्यूट खुल गया. रविवार को इंस्टिट्यूट में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सिनीयर नेत्र चिकित्सक (एमएस, डीएनबी) डॉ स्वरूप कुमार राय ने मीडिया को बताया कि उत्तर बंगाल का यह एकमात्र ऐसा नेत्रालय है जहां आंखों से जुड़े हर तरह के रोग के इलाज के साथ-साथ इस पेशे को कैरियर के रूप में अपनाने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी तालीम भी दी जायेगी.
डॉ सुप्रतिक बनर्जी ने कहा कि अब सिलीगुड़ी या उत्तर बंगाल के लोगों को अपने आंखों का अच्छा इलाज कराने के लिए नेपाल या फिर कोलकाता, दक्षिण भारत पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है. प्रेस-वार्ता के दौरान डॉ श्यामल साहा, डॉ संदीपन बनर्जी व डॉ अजय अग्रवाल ने भी मीडिया को संबोधित किया.