मालदा़ : बच्चे पर नशा खरीदने का दबाव डालने और ऐसा नहीं करने पर नशेड़ियों के एक ग्रुप ने यहां जमकर तांडव मचाया़ यह घटना बृहस्पतिवार की सुबह इंगलिश बाजार थाने के महेशपुर बागान इलाके में घटी़ आरोप है कि कुछ नशेड़ियों ने छठी कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र पर नशीला पदार्थ खरीद कर लाने का दबाव दिया़ ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी़.
इस बात का विरोध जब बच्चे के पिता हराधन घोष (42) ने की तो उनके साथ भी मारपीट की गयी़ नशेड़ियों ने उनके शर पर वार कर हत्या की कोशिश की़ बुरी तरह से घायल स्थित में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है़ इसबीच,बच्चे का भी कोइ पता नहीं चल पा रहा है़ लोगों का कहना है कि नशेड़ी बच्चे को अपने साथ ले गए़ घायल हराधन घोष की पत्नी रिंकु घोष ने इंगलिश बाजार थाने में टुकू दास तथा उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता छात्र का नाम सुमन घोष (12) है़ वह शहर के बादलमनी हाइ स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है़ उसके पिता हराधन घोष नाइट गार्ड का काम करते हैं. वह अपनी पत्नी और एक बेटी तथा एक बेटे के साथ रहते हैं.
सुमन सबसे छोटा है़ पिछले कुछ दिनो से नशेड़ी युवक स्कूल जाने के समय उसे रोक कर जोर जबरदस्ती नशीला पदार्थ मंगवाते थे़ इसकी वजह से वह समय पर स्कूल नहीं जा पा रहा था़ समय पर नियमित रूप से स्कूल नहीं जाने की बात उसके पिता जान गए़ मामले का पता लगाने के लिए वह बृहस्पतिवार को स्कल जाते वक्त अपने बेटे का पीछा करने लगे़ रास्ते में नशाखोरों ने उनके बेटे को पकड़ लिया और जोर जबरदश्ती नशे की सामग्री खरीदकर लाने का दबाव डालने लगे़ ऐस नहीं करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी़ यह सब देखकर हराधन घोष अपने बेटे को बचाने आए़ तब दोनों के साथ मारपीट की गयी़ इंट एवं बांस से दोनों की पिटाइ शुरू कर दी गयी़ इसबीच,नशाखोर बच्चे को अपने साथ लेकर चलते बने़ रोने चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए़ उन्हीं लोगों ने हराधन को बरामद को अस्पताल में भरती कराया़ इधर,लापता छात्र की मां रिंकू घोष ने कहा है कि बेटे का कोइ अता पता नहीं चल रहा है़ सभी बदमाश इलाके से फरार हो गए हैं. इसके अलवा सभी बदमाश उनकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करते थे़ इसी वजह से उनके पति ने बदमाशों का विरोध किया़ उनको भी जान से मारने की कोशिश की गयी़ पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है़ एक छठी कक्षा के छात्र के लापता होने की भी शिकायत दर्ज करायी गयी है़ पुलिस आरोपियों को तालाश रही है़ सभी आरोपी फरार हैं.