सिलीगुड़ी़: चाय कारोबारियों के संगठन सिलीगुड़ी टी ट्रेडर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया़ इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे़ सम्मेलन के दौरा दो वर्ष के आय-ब्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया़ सचिव अंकित अग्रवाल ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संगठन द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी़ बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नइ कमेटी का गठन किया गया.
और राजकुमार अग्रवाल इस नइ कमेटी के अध्यक्ष बनाये गए है़ अन्य पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी़ उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन में टी पार्क की जमीन को लेकर खास चरचा की गयी़.
उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन टी पार्क में चाय की क्वालिटी कंट्रोल लैब का उद्घाटन कर गयी हैं. वहां अब काम शुरू हो गया है़ सिलीगुड़ी के चाय कारोबारियों ने उस टी पार्क में जमीन ले रखी है़ जमीन लेने के कइ वर्ष बीत जाने के बाद भी एसजेडीए ने अबतक उसकी लीज प्रदान नहीं की है़ जिसकी वजह से वहलोग अपनी जमीन पर कार्यालय आदि का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं. सम्मेलन में इस मामले को एसजेडीए के समक्ष उठाने का भी निर्णय लिया गया है़