सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. यह बिगुल माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व दार्जिलिंग जिला कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष शंकर मालाकार ने अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को माटीगाड़ा स्थित वासंती कॉम्पलेक्स के सभाकक्ष में भारी तादाद में मौजूद कांग्रेसियों की मौजूदगी में फूंका.
माटीगाड़ा ब्लॉक कांग्रेस इकाई के बैनर तले आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान श्री मालाकार ने जहां विधानसभा चुनाव से पहले वाम मोरचा या तृणमूल कांग्रेस से हाथ मिलाने का संकेत दिया, वहीं अपनी जमीन बचाने के लिए अभी से ही जी-तोड़ मेहनत करने में जुट गये हैं.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मालाकार ने कहा कांग्रेस के बगैर समर्थन के कोई भी पार्टी, चाहे वाम मोरचा हो या फिर तृणमूल कांग्रेस, बंगाल की सत्ता नहीं संभाल सकती. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का सोच-विचार कांग्रेस से मिलता-जुलता है, क्योंकि कांग्रेस से ही अलग होकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी बनी थी. लेकिन जो भी पार्टी कांग्रेस को सम्मान एवं सुरक्षा देगी, कांग्रेस उसी से हाथ मिला कर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में कांग्रेस और मजबूत हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल की सत्ता में कांग्रेस का अभिन्न रोल रहेगा. सम्मेलन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव के लिए तैयार रहने एवं पार्टी को सांगठनिक रूप से और मजबूत करने की अपील की. आज के सम्मेलन में जिला महासचिव जीवन मजूमदार, श्रमिक नेता विजय नाथ, छात्र नेता रोनाल्ड दे, माटीगाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुब्रत कुंडु, बबलू सरकार समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, महिला नेत व कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा के अच्छे दिन लदे, कांग्रेस का लौट रहा
सम्मेलन में शंकर मालाकार ने मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि भाजपा के अच्छे दिन लदने लगे हैं और कांग्रेस का लौटने लगा है. इसका उदाहरण हाल के दिनों में देश के विभिन्न प्रांतों में हुए चुनाव हैं. चुनाव नतीजों से यह साबित हो रहा है कि कांग्रेस पर छायी काले बादलों की साया अब धीरे-धीरे हटने लगी है. श्री मालाकार ने कहा कि मोदी का गढ़ गुजरात में ही कांग्रेस ने सेंध मार दी है. गुजरात में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस का दखल हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में ही भाजपा हवा में उड़ गयी. श्री मालाकार ने कहा कि मोदी सरकार झूठी सरकार है. लोकसभा चुनाव से पहले अच्छे दिन आने का वादा कर मोदी सरकार देश को गर्त में डालने की कोशिश कर रही है. चुनाव से पहले रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों का दाम करने वादा कर मोदी सरकार ने डेढ़ साल में ही आम लोगों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.