विद्यालय के रंग-रोगन तथा भवन-निमार्ण के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सिलीगुड़ी : बालिकाओं की उन्नति व प्रोत्साहन के तहत मंगलवाल को समसिया हाई मदरसा के 93 जरूरतमंद छात्राओं के बीच साइकिल वितरित किया गया. यह अनुदान मायनोरिटी एफेयर्स एंड मदरसा एजुकेशन विभाग की ओर से दिया गया.
उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव, जिला महासचिव कृष्ण चंद्र पाल, मृणाल दत्ता सहित, विद्यालय परिचालन कमेटी के सचिव मो. अजहर असरफी,अध्यक्ष काशिम खान, पूर्व सचिव इलियाश असरफी सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.
मंत्री गौतम देव ने कहा कि बंगाल सरकार सभी धर्म-जाति व संप्रदाय के लोगों का विकास चाहती है. विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. सलीम ने मंत्री से निवेदन किया गया कि विद्यालय के रंग-रोगन और वायरिंग के लिए पांच लाख तथा पुराने भवन का निर्माण के लिए मंत्री सहायता करें. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे उत्तर बंगाल विकास विभाग तथा विधायक फंड से सहायता करेंगे.