10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचेतनता पदयात्रा आठ दिसंबर को

सिलीगुड़ी: मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि सिलीगुड़ी को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए निगम कृतसंकल्प है. इसके लिए उन्होंने विरोधियों को राजनीति नहीं बल्कि सहयोग करने की अपील की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अगर परिवेश अच्छा होगा तभी समाज स्वस्थ व स्वच्छ होगा और शहर भी स्वस्थ व स्वच्छ होगा. […]

सिलीगुड़ी: मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि सिलीगुड़ी को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए निगम कृतसंकल्प है. इसके लिए उन्होंने विरोधियों को राजनीति नहीं बल्कि सहयोग करने की अपील की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अगर परिवेश अच्छा होगा तभी समाज स्वस्थ व स्वच्छ होगा और शहर भी स्वस्थ व स्वच्छ होगा.

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के विरूद्ध निगम का अभियान लगातार जारी है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आज ही शहर के विभिन्न हाट-बाजारों में मुहिम चलाकर 30 किलो से भी अधिक के प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग जब्त किये गये और विक्रेताओं पर जुर्माना भी लगाया गया. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के उपयोग पर निगरानी रखने में कर्मचारी व अधिकारियों की कमी आड़े आ रही है.

इसका दायित्व निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टर को दिया गया है लेकिन उनपर पहले से ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न कार्यों का पूरा दबाव है. इस कमी को पूरा करने के लिए श्री भट्टाचार्य ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थय व पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन प्लास्टिक-कैरी बैग पर तब-तक पूरी तरह रोक नहीं लग सकती, जब-तक आम लोग व पूरा समाज जागरूक नहीं होगा.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इसके लिए निगम छापामारी मुहिम के अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के मार्फत प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके तहत आठ दिसंबर यानी मंगलवार को स्थानीय बाघाजतिन पार्क से अपराह्न तीन बजे शहर में सचेतनता पदयात्रा निकाली जायेगी. इस पदयात्रा में सभी राजनैतिक पार्टियों, सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों, एनजीओ, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, स्कूली विद्यार्थियों एवं हर स्तर के आम नागरिकों को भी शिरकत करने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग का उपयोग पूरी तरह बंद हो इसके लिए निगम व्यापारिक संगठनों फोसिन, मर्चेंट्स एसोसिएशन व समस्त मार्केट कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ भी इसी हफ्ते मीटिंग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें