सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग: चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के साथ उनके मतभेद दूर हो गये हैं. यह पहाड़ के विकास के लिए जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार व गोजमुमो के बीच बेहतर संबंध हैं. दोनों मिल कर पहाड़ के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा : सारे मतभेद दूर कर लिये गये हैं. जीटीए का प्रतिनिधि उनके स्वागत के लिए यहां आये हैं. इसी से रिश्ते के बारे में लोग समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौरे को लेकर पिछले दो वर्ष में उन्होंने 13 बार दाजिर्लिंग का दौरा किया है. पहाड़ में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वह जीटीए को लेकर गोजमुमो नेताओं से बातचीत करेंगी.
इधर, गोजमुमो विधायक हर्क बहादुर छेत्री ने कहा कि सरकार के साथ उनके संबंध बेहतर हैं. जो भी गलतफहमी थी, उसे दूर कर लिया गया है. हमें आगे बढ़ना होगा. इस बार पूरी तरह से जीटीए को लेकर ही बातचीत होगी. इस पर पूरा फोकस होगा. गलती दोनों ही तरफ से हुई थी. उसे बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया गया है.
इससे पहले पुरानी कड़वाहटों को भुला कर गोजमुमो नेता और विधायक मुख्यमंत्री का स्वागत करने बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर खादा और माला पहना कर गोजमुमो नेताओं ने स्वागत किया. बागडोगरा से सड़क मार्ग से सीएम दाजिर्लिंग पहुंचीं.
मुख्यमंत्री के साथ जीटीए चीफ विमल गुरुंग की बातचीत होने की चर्चा भी पहाड़ में चल रही थी. लेकिन खबर देने तक बातचीत शुरू नहीं हुई थी. गौरतलब है कि सीएम के दौरे का कार्यक्रम जीटीए ने ही तैयार किया है. 15 मई को दोपहर को गोरखा रंगमंच में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम पहाड़ के विकास के लिए नयी परियोजनाओं की घोषणा कर सकती हैं. कई नयी परियोजनाओं का उदघाटन भी करेंगी. कार्यक्रम के दौरान रिमोट कंट्रोल के माध्यम से वह कई परियोजनाओं का उदघाटन करेंगी.
कार्यक्रम के बाद वह जिला सदर अस्पताल का दौरा भी कर सकती हैं. गुरुवार को लेबुड हिल कार्ड रोड स्थित राय विला का दौरा भी कर सकती हैं. यहां रामकृष्ण मिशन विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव है. पहाड़ के राजनीतिक दलों ने भी सीएम से मिलने के लिए समय मांगा है. गोरखा लीग ने सीएम से मिलने का समय मांगा है. मदन तमांग हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग गोरखा लीग के नेता कर सकते हैं. दूसरी ओर, हिल्स तृणमूल कांग्रेस के नेता भी सीएम से मिल सकते हैं. ये जीटीए में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से कर सकते हैं.