Advertisement
फिर एक हाथी की मृत्यु
करंट लगने से मौत का अंदेशा वन विभाग ने शुरू की जांच जलपाईगुड़ी : डुवार्स के गोरूमारा जंगल से संलग्न लाटागुड़ी के नेउरा चाय बगान में शनिवार की सुबह एक हाथी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दुर्गा पूजा के पहले हाथी की मौत को लेकर स्थानीय लोग तरह तरह की […]
करंट लगने से मौत का अंदेशा
वन विभाग ने शुरू की जांच
जलपाईगुड़ी : डुवार्स के गोरूमारा जंगल से संलग्न लाटागुड़ी के नेउरा चाय बगान में शनिवार की सुबह एक हाथी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दुर्गा पूजा के पहले हाथी की मौत को लेकर स्थानीय लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कोई इसे प्राकृतिक घटना बताता है तो कोई इसे धर्म से जोड़ रहा है. हाथी के सूंड़ पर चोट के निशान पाये गये हंै
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह धान के खेत में एक हाथी के शव को देखा.उसके बाद लाटागुड़ी रेंज के वनकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 10 से 15 हाथियों का एक झुंड लाटागुड़ी जंगल से निकल कर इस इलाके में प्रवेश कर गया था. हाथी की मृत्यु की खबर मिलते ही वन कर्मचारी मौके पर पहुचे.
प्राथमिक जांच में हाथी के सूंड़ पर हमले के निशान पाये गये हैं. लाटागुड़ी रेंज के के रेंजर शुबेंदु दास ने बताया कि हाथी की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृत हाथी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.गौरतलब है कि एक के बाद एक हाथियों की मृत्यु होने से हाथियों के संरक्षण पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. शनिवार की सुबह हाथी के शव के पास से विद्युत के तार भी बरामद हुए हंै. संदेह किया जा रहा है कि बिजली के करंट लगने से ही हाथी की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement