उन्होंने आगे कहा कि राज्य में तृणमूल कांगे्रस, वाम मोरचा तथा कांग्रेस में मिलीभगत है. भाजपा की लगातार बढ़ रही शक्ति को देखकर यह सभी पार्टियां आपस में एक हो गई हैं. लेकिन भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राज्य में भाजपा की शक्ति लगातार बढ़ रही है. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है और यहां हर ओर कुशासन है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी हैं. चिटफंड जैसे कई घोटाले राज्य में हो चुके हैं और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम इस घोटाले में सामने आया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है और जांच सही दिशा में जा रही है. सीबीआई चिटफंड घोटाले की जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत रही है. जहां सीबीआई को जरूरी होगा वहां आरोपियों से पूछताछ की जायेगी और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी होगी. सीबीआई के काम-काज में केन्द्र सकरार किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं करती.
Advertisement
पश्चिम बंगाल में कुशासन : भाजपा
सिलीगुड़ी. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कुशासन होने का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि राज्य में तृणमूल की सरकार सही ढंग से काम नहीं कर रही है और पूरा राज्य बदहाल हो रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भ्रष्टाचारियों से घिरी हुई हैं. यह आरोप केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता मुख्तार […]
सिलीगुड़ी. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कुशासन होने का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि राज्य में तृणमूल की सरकार सही ढंग से काम नहीं कर रही है और पूरा राज्य बदहाल हो रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भ्रष्टाचारियों से घिरी हुई हैं. यह आरोप केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने लगाया है. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में तृणमूल कांगे्रस, वाम मोरचा तथा कांग्रेस में मिलीभगत है. भाजपा की लगातार बढ़ रही शक्ति को देखकर यह सभी पार्टियां आपस में एक हो गई हैं. लेकिन भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राज्य में भाजपा की शक्ति लगातार बढ़ रही है. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है और यहां हर ओर कुशासन है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी हैं. चिटफंड जैसे कई घोटाले राज्य में हो चुके हैं और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम इस घोटाले में सामने आया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है और जांच सही दिशा में जा रही है. सीबीआई चिटफंड घोटाले की जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत रही है. जहां सीबीआई को जरूरी होगा वहां आरोपियों से पूछताछ की जायेगी और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी होगी. सीबीआई के काम-काज में केन्द्र सकरार किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं करती.
सांसद अहलुवालिया का बचाव
सांसद कोष के रुपये खर्च नहीं कर पाने के मामले में मुख्तार अब्बास नकवी ने दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया का बचाव किया है. श्री अहलुवालिया अपने सांसद कोष से अभी तक एक रुपया भी खर्च नहीं कर पाये हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांव गोद लेने की योजना के तहत हाथीघीसा गांव को गोद लिया है. उस गांव को गोद लेने के बाद वह दोबारा वहां नहीं गये. उस गांव में सांसद ने विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है. इस संबंध में मुख्तार अब्बास नकवी ने सांसद एसएस अहलुवालिया का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार तथा राज्य सरकार के अधिकारी इस काम में उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. फिर भी वह इस मुद्दे पर सांसद अहलुवालिया से बातचीत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement