Advertisement
झमाझम बारिश से सराबोर सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से आम लोग भीषण गरमी से परेशान हैं. करीब 15 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में तापमान 33 से 36 डिग्री तक पहुंच गया था. काफी दिनों से लोग बारिश की आस लगाये हुए […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से आम लोग भीषण गरमी से परेशान हैं. करीब 15 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में तापमान 33 से 36 डिग्री तक पहुंच गया था. काफी दिनों से लोग बारिश की आस लगाये हुए बैठे थे.
आखिरकार, सिलीगुड़ी में बुधवार की रात को जम कर बारिश हुई. इस बारिश से जहां एक ओर काफी लोगों ने राहत की सांस ली, वही दूसरी ओर, शहर के शक्तिगढ़ इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से पूरे शक्तिगढ़ इलाके में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
इस इलाके के कई घरों में पानी घुस जाने की भी खबर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश आने की वजह से भले ही गरमी से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन जल जमाव एवं घरों में पानी घुसने के कारण काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
कई घंटे तक जल जमाव की स्थिति बनी रही. स्थानीय लोगों ने निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण सिलीगुड़ी नगर निगम की कड़ी आलोचना की. इनलोगों का कहना था कि इलाके के विभिन्न नालों की नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने की वजह से ऐसी परिस्थिति हुई है. इस बीच तेज बारिश की वजह से सिलीगुड़ी में तापमान गिर गया है.
मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से घट कर27 डिग्री सेल्सियस होने की खबर है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले तीन दिनों तक सिलीगुड़ी में बारिश होने की संभावना है. तापमान में गिरावट तथा हवा में नमी की वजह से गरमी से थोड़ी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने आगे बताया है कि शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार तीनों ही दिन बारिश होने की संभावना है. तीनों दिन तक सिलीगुड़ी शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिय रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement