सिलीगुड़ी: मेरी पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सौमेश घोष को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. नौकरी के एक सप्ताह बाद ही उसने मुझे बताया कि वह परेशान कर रहा है. उसकी बुरी नजर मुझपे है.
यह आदमी बार -बार हमारे पूरे परिवार को धमकी देता था. मैंने अपनी पत्नी को नौकरी छोड़ने को कहा. लेकिन सौमेश घोष उसे धमकाता था कि यदि उसने नौकरी छोड़ा, तो मुझे मार देगा. यह कहना है मृतका प्रियंका राय घोष के पति अरविंद घोष का.
वें शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातीब थे. गौरतलब है कि गत शनिवार को प्रियंका राय घोष नॉर्थ बंगाल आर्ट एकेडमी के निदेशक सौमेश घोष के यौन प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या कर लिया. उसके मायके से 13 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था. इस घटना के बाद से सौमेश घोष व उसका परिवार फरार है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.