सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सिलीगुड़ी सेक्टर मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 93 वीं बटालियन व ट्रेनिंग सेंटर सालुगाड़ा की ओर बुधवार को एक साइकिल रैली निकाली गयी. रैली को बीएसएफ के डीआइजी एमएस चौहान ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि रैली निकाल कर बीएसएफ जवानों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. साथ ही सभी लोगों को बढ़चढ़ कर पौधें लगाये जाने पर जोर दिया. श्री चौहान ने कहा कि रैली में बीएसएफ के 50 जवानों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि रैली फुलबाड़ी में जाकर सम्पन्न हो गयी.
मालूम हो कि स्वतंत्र दिवस के दिन से ही बीएसएफ में माइ अर्थ, माइ ड्यूटी कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर कई कार्यक्रम पेश किये जा रहे हैं.
बुधवार को भी बीएसएफ सेक्टर इलाके में सैकड़ों पौधें लगाये गये. इस कार्यक्रम में बावा की अध्यक्ष मनोरमा कुवर चौहान का भी बहुत ही सराहनीय योगदान रहा हैं. उक्त कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट रामलाल भारद्वाज के अलावा और भी कई बीएसएफ के जवान उपस्थित थे.