सिलीगुड़ी: हिंदी साहित्य लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ की प्रख्यात लेखिका डॉ सत्यभामा आड़िल को अमरावती सृजन पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया जायेगा.यह जानकारी आज यहां आपका तिस्ता हिमालय के संपादक डॉ आर पी सिंह ने दी.वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि सत्यभामा आड़िल को यह पुरस्काल कल रविवार को वर्धमान रोड स्थित रीषि भवन में आयोजित एक विशेष समारोह के बीच प्रदान किया जायेगा.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समग्र चेतना के संपादक तथा कइ टेलीफिल्मों के निदेशक डॉ राधेश्याम बंधु उपस्थित रहेंगे.
इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कृषि वैज्ञानिक डॉ मनहरलाल आड़िल मौजूद रहेंगे.डॉ सिंह ने आगे बताया कि आपका तिस्ता हिमालय की ओर से हर वर्ष ही दिवंगत अमरावती देवी की स्मृति में प्रदान किया जाता है.देश भर में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए किसी साहित्यकार या कवि को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.पुरस्कार के चयन के लिए विद्वानों की एक कमेटी भी बनायी गयी है.
इस कमेटी में तारावती अग्रवाल,देवेन्द्रनाथ शुक्ल,आलोक शर्मा प्रवीण शामिल है.कमेटी के सदस्यों ने लेखको द्वारा प्रेषित पुस्तकों एवं कृतियों का गहन अध्यन कर डॉ आड़िल का चयन इस पुरस्कार के लिए किया है.संवाददाता सम्मेलन को डॉ राधेश्याम बंधु ने भी संबोधित किया.उन्होंने पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के साथ साथ पेरिस में एक पत्रिका के कार्यालय पर हुए आतंकी हमले की निंदा की.इस मौके पर तिस्ता हिमालय के नये अंक का भी विमोचन किया गया.संवाददाता सम्मेलन को तारावती अग्रवाल तथा देवेंन्द्रनाथ शुक्ल ने भी संबोधित किया.