आसनसोल : 24 जुलाई को संत मेरी गोरेटी हाई स्कूल के कक्षा 10 की छात्रा सुफिया खातून की मौत अज्ञात जहर से हुई है. केमिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा गया है. उक्त एग्जामिनेशन रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारण का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
उक्त बातें आसनसोल दक्षिण थाना में एडीसीपी (सेंट्रल) सुरेश कुमार चडिवे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि छात्रा की तबीयत खराब होने पर स्कूल से उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पीएम के बाद चिकित्सकों ने बताया कि अज्ञात जहर से उसकी मौत हुई है. यह फूड प्वाइजिंग का मामला हो सकता है.
पुलिस जांच से यह पता चला है कि छात्रा रोजा रखे हुए थी, इसलिए जो भी खाकर आयी थी वो घर से खाया था. या तो उसने स्वयं इसका सेवन किया है या फूड प्वाइजिंग का मामला है. यह जांच के बाद बताया जायेगा. छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही की शिकायत दर्ज करायी है.
जहां कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में जल्दी नहीं की, परिजनों को जल्दी सूचना नहीं दी, अगर जल्दी होती तो शायद उसे बचाया जा सकता था. जबकि स्कूल प्रबंधन इसे खारिज करते हुए कह रही है कि उन्होंने इस मामले में जरा भी देर नहीं की है. फिलहाल उक्त बातों की जांच की जा रही है कि गलती किसकी है.
बार–बार स्कूल में हो रहे हंगामे के खिलाफ स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गयी है. पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर केस शुरू की है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्कूल में जो चल रहा है, वो सेंटीमेंट में आकर कुछ स्कूली छात्राओं के साथ बाहरी लोग कर रहे है. राजनीतिक से जुड़े लोग बीच में है या नहीं, अभी इस संबंध में कुछ कहना मुश्किल है.