सिलीगुड़ी: साहु महिला परिषद की ओर से आगामी 20 जुलाई को भव्य भागवती जागरण का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम एसपी मुखर्जी रोड स्थित साहु भवन में होगा.
कार्यक्रम में भक्ति की सरिता बहाने के लिए गोवाहाटी से भजन गायक अजय शर्मा एंड पार्टी को बुलाया गया है. महुआ चैनल की गुंजन कौर भी अपने मधुर आवाज से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगी.
मंदिरा ग्रुपा एंड पार्टी की ओर से झांकी निकाली जायेगी. कार्यक्रम की तैयारी में परिषद की महिला सदस्या जोर-शोर से तैयारी कर रही है. यह जानकरी परिषद की सचिव सुनीता गुप्ता ने दी.