20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजीवन प्रभावित, तीन महिलाएं झुलसीं

मालदा : ठंड और कंपकपी से मालदा जम गया है. 25 दिसंबर की रात का तापमान बीते एक दशक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गुरुवार शाम सात बजे से रात 12 बजे तक मालदा जिले का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस से 8.6 डिग्री सेल्सियस बीच रहा. मौसम व कृषि विभाग के अनुसार, बीते 10 […]

मालदा : ठंड और कंपकपी से मालदा जम गया है. 25 दिसंबर की रात का तापमान बीते एक दशक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
गुरुवार शाम सात बजे से रात 12 बजे तक मालदा जिले का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस से 8.6 डिग्री सेल्सियस बीच रहा.
मौसम व कृषि विभाग के अनुसार, बीते 10 सालों में 25 दिसंबर को इतनी ज्यादा ठंड नहीं पड़ी थी. 25 दिसंबर की रात को ठंडी हवा के कारण वायु में जलबाष्प का परिमाण काफी ज्यादा रहा. रात को वायु की आद्रता 74 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रही. कड़ाके की ठंड के कारण मालदा में शाम होते ही सड़कें सुनी हो जा रही है. दुकान, बाजार बंद हो जा रहे हैं. घने कोहरे के कारण वाहनाें की आवाजाही में दिक्कतें हो रही है.
दोपहर को हल्की धूप रहती है, लेकिन ज्यादा देर के लिए नहीं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड की स्थिति इसी प्रकार की रहेगी. 25 दिसंबर को मालदा का सर्वोच्च तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस एवं 26 दिसंबर को सर्वोच्च तापमान 16.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
आग तापने के क्रम में तीन महिलाएं झुलसीं
ठंड के कारण आग तापने के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाएं झुलस गयीं. झुलसी महिलाओं को मालदा मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट में भरती कराया गया है. झुलसी महिलाओं में इंग्लिशबाजार थाना के मधुघाट निवासी पूर्णिमा चौधरी (60), पुकुरिया आउटपोस्ट के लतिफपुर निवासी शंपा दास (21) व कालियाचक थाना के मधुघाट निवासी लिलिया बीबी शामिल हैं. ठंड से बचने के लिए ये महिलाएं अपने घर के आंगन में आग ताप रही थीं. हवा के कारण आग भड़कने से वो झुलस गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें