22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकत्र्ता होंगे कोलकाता रवाना

सिलीगुड़ी: 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाले शहीद दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आगामी 20 जुलाई को युवा कांग्रेस के सैकड़ों सदस्य कोलकाता रवाना होंगे. इस बार शहीद दिवस पर तृणमूल की तरह नाच-गाना नहीं होगा. शहीद दिवस, सादगी और शांति से तथा शहीद युवा कार्यकत्र्ता की कुर्बानी को याद करके मनाया […]

सिलीगुड़ी: 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाले शहीद दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आगामी 20 जुलाई को युवा कांग्रेस के सैकड़ों सदस्य कोलकाता रवाना होंगे. इस बार शहीद दिवस पर तृणमूल की तरह नाच-गाना नहीं होगा.

शहीद दिवस, सादगी और शांति से तथा शहीद युवा कार्यकत्र्ता की कुर्बानी को याद करके मनाया जाएगा. यह जानकारी सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया पाठक ने दी. गौरतलब है कि वेनश मोड़ स्थित विधान भवन में मासिक बैठक बुलायी गयी थी.

बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया. विशेष रूप से बारिश से प्रभावित इलाके और राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति पर चर्चा की गयी. इन समस्याओं के लिए आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा और पीड़ितों की सहायता के लिए विशेष कदम उठायें जायेंगे. बैठक में दार्जिलिंग जिला लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, पंकज साहा, अमित जैन, माधव सिंहो, सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें