मालदा: जिले में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ बुधवार को मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से इंग्लिशबाजार थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया गया.
आज संगठन के करीब तीन हजार व्यवसायियों ने जुलूस निकाला व इंग्लिशबाजार थाने का घेराव कर अपना रोष प्रकट किया. आंदोलन में इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के पार्षद आशीष कुंडू भी शामिल थे. अचानक थाना घेराव कार्यक्रम के चलते मालदा शहर का जनजीवन कुछ देर के लिए ठप हो गया. शहर के केजे सान्याल रोड, थाना मोड़ पर जाम की समस्या बन गयी. शाम चार बजे तक थाने का घेराव किया गया.
संगठन की ओर से इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार को ज्ञापन दिया गया. संगठन के अध्यक्ष जंयत कुंडू ने बताया कि रविवार रात को संगठन के एक सदस्य तथा नगरपालिका के पार्षद आशीष कुंडू के घर में बम फेंका गया था. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 72 घंटे का समय दिया गया था. पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पायी. उन्होंने कहा कि विभिन्न आपराधिक वारदातों में जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी व आम लोगों के सुरक्षा के लिए आज व्यवसायी सड़क पर उतरे हैं. पुलिस के प्रति कटाक्ष करते हुए उज्ज्वल साहा ने आगे कहा कि इंग्लिशबाजार थाना के कुछ पुलिस कर्मचारियों के कारण ही शहर में अपराध बढ़ गया है.
व्यवसायियों से हफ्ता वसूला जा रहा है. शहर में चोरी-डकैती बढ़ गयी है. पुलिस नेताओं के इशारे पर चल रही है. यह आंदोलन आम लोगों की सुरक्षा के लिए है. शहर में आपराधिक वारदातों पर अगर समय पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में संगठन की ओर से और जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. इधर, पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि यह गलत है कि पुलिस चुपचाप बैठी हुई है. पुलिस अपना काम कर रही है. विभिन्न जगहों में अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है.