सिलीगुड़ी: कई महीनों से सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में ठप पड़ी नागरिक परिसेवा को लेकर आज कांग्रेसी भड़क उठे. सिलीगुड़ी नगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने निगम पर हल्ला बोला.
इससे पहले स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय विधान भवन के सामने से विशाल प्रतिवाद रैली निकाली गर्यी. इस रैली ने शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. निगम परिसर में पहुंच कर घेराव में तब्दील हो गया.
प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता एक नंबर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिन्हा, दो नंबर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण घोष, तीन नंबर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपन पाइन, छह नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद रूमा नाथ, पांच नंबर वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कमेटी के सिलीगुड़ी नगर के नेता मोहम्मद अजीज, सरताज हुसैन के नेतृत्व में निगम के सचिव सप्तर्षि नाग को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेसियों ने निगम के सचिव से मांग की है कि निगम की बदहाल अवस्था जल्द दुरूस्त करें. जनप्रतिनिधिविहीन निगम नागरिक परिसेवा देने में पूरी तरह नाकाम है. इसलिए निगम चुनाव जल्द कराने की मांग की.
साथ ही निगम क्षेत्र में डेंगू व जापानी एनकेफ्लाइटिस के महामारी रूप लिये जाने एवं पीड़ित रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने के बावजूद निगम इस ओर गंभीर नहीं है. नियमित रूप से साफ-सफाई न किये जाने, ब्लीचिंग पावडर, तेल, फौगिंग स्प्रे न किये जाने की भी शिकायत सचिव से की गई. कांग्रेसियों का आरोप है कि शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर ने अब डंपिंग ग्राउंड का रूप धारण कर लिया है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कांग्रेसियों ने निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निगम की बदहाल अवस्था जल्द दुरुस्त नहीं होती है, तो निगम के प्रशासनिक कार्यो को अचल कर दिया जायेगा. निगम का घेराव, विरोध प्रदर्शन, पथ सभा एवं विभिन्न तरीकों से वृहत्तर आंदोलन करने के लिए कांग्रेस बाध्य होगी.