सिलीगुड़ी : द इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, सिलीगुड़ी शाखा की ओर से तीनबत्ती मोड़ स्थित आईसीएआई भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय थ : स्टैंडर्ड ऑन ऑडिटिंग. इस सेमिनार में विशेष वक्ता के रूप में सीए देवाशीष मित्र और सीए बी गणोश को आमंत्रित किया गया था.
उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय मानक को ध्यान में रखते हुये ऑडिटिंग की गुणवत्ता में बदलाव जरू री है. इसके लिए सीए प्रोफेशनल्स को स्वयं को तैयार करना होगा. इस सेमिनार में शाखा अध्यक्ष सीए दीनेश गोयल, ईआईआरसी के सचिव सीए श्याम अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी सीए संजय दास ने दी.