सिलीगुड़ी: झुलसाती गर्मी का अहसास मंगलवार को शहरवासियों ने किया.सुबह से ही भाष्कर देव जैसे गुस्से में थे.
दिन का तापमान अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा. इस गर्मी में छात्रों को काफी मुश्किल हुई. कॉलेज में दाखिले के लिए फार्म लेने आये छात्र भी झुलसती गर्मी के शिकार हुये.
नारियल पानी और शरबत के गिलास के सहारे लोगों ने इस गर्मी से निजात पाने की कोशिश की. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. मानसून के आने के बाद भी अगले 24 घंटे बारिश की संभावना नहीं दिख रही है.