कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना क्षेत्र में जिला पुलिस ने एक अवैध हथियार के कारखाना पर छापामारी कर बड़ी संख्या में कारतूस सहित अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया. पुलिस ने अवैध हथियार का कारखाना चला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रमापद मंडल के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमापद अपने घर में ही चोरी-छिपे हथियार का कारखाना बना रखा था और अपने घर में ही वह बंदूक, कारतूस व बम बनाया करता था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो गुरुवार रात जिला पुलिस की टीम कैनिंग थाना क्षेत्र के बाबुई झांका गांव में छापामारी करने पहुंची.
रमापद के घर से पुलिस ने 95 राउंड गोली, 69 राउंड कारतूस, 29 डबल बैरल कारतूस, बम व बंदूक बनाने के उपकरण जब्त किये हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार उनको पता चला था कि बासंती हाइवे पर कैनिंग पर अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है. पुलिस काफी दिन से आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी. पुलिस ने बताया कि रमापद की गिरफ्तारी से अब इसके खरीददार व अन्य जुड़े लोगों के पास में भी पता चल पायेगा.