पहाड़ी व समतल क्षेत्र में मनोरम प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन करते हैं पर्यटक
Advertisement
पर्यटकों का आकर्षित स्थल बन गया है ‘आई लव कर्सियांग’
पहाड़ी व समतल क्षेत्र में मनोरम प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन करते हैं पर्यटक कर्सियांग : गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से पर्यटन के क्षेत्र में कर्सियांग को विकसित करने का कार्य लगातार जारी है. इसी क्रम में विगत कई महीने पूर्व रोहिणी रोड स्थित लोवर सिरूबारी इलाके में आई लव कर्सियांग पर्यटन स्थल स्थापित किया […]
कर्सियांग : गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से पर्यटन के क्षेत्र में कर्सियांग को विकसित करने का कार्य लगातार जारी है. इसी क्रम में विगत कई महीने पूर्व रोहिणी रोड स्थित लोवर सिरूबारी इलाके में आई लव कर्सियांग पर्यटन स्थल स्थापित किया गया है. कर्सियांग मोटर स्टैंड से रिजर्व वाहन के जरिये पर्यटक आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. इस पर्यटन स्थल से दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र व समतल क्षेत्र दोनों का नजारा व प्राकृतिक मनोरम दृश्यों का अवलोकन पर्यटक करते दिखने लगे हैं.
आये दिन सुबह से शाम तक इस पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के आवागमन का क्रम लगातार जारी रहने लगा है. पहले इस पर्यटन स्थल में पर्यटकों का आवागमन कम दिखने को मिलता था. परंतु आई लव कर्सियांग को स्थापित करने के बाद से यहां का रौनक व नजारा ही बदल गया है. फलस्वरूप देशी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन खूब होने लगा है.
पहले यहां आनेवाले पर्यटकों को चाय नाश्ता आदि को लेकर खूब परेशानियों का सामना करना पड़ता था. परंतु अब ऐसी बात नहीं है. यहां आसपास इक्के -दुक्के दुकानों के खूल जाने से अब चाय नाश्ता आदि को लेकर परेशानियां नहीं उठानी पड़ती है.
जानकारी अनुसार पर्यटक यहां पहुंचकर यहां से प्राकृतिक व मनोरम दृश्यों को अपने परिवार अथवा शुभचिंतकों व साथियों के साथ अपने कैमरे व मोबाइल में कैद करते हैं. नये-नये शादीशुदा जोड़ी भी इस पर्यटन स्थल पर आकर यहां के प्राकृतिक व मनोरम दृश्यों का अवलोकन करते हुए लुत्फ़ उठाने का कार्य करते हैं.
इस पर्यटन स्थल के विकसित होने से पर्यटन के क्षेत्र में इस क्षेत्र की एक अलग ही पहचान बन गया है. आई लव कर्सियांग पर्यटनस्थल देशी -विदेशी पर्यटकों के बीच ख्याति अर्जित करने लगा है. पर्यटकों का क्रेज इस पर्यटन स्थल के प्रति काफी बढ़ने लगा है. कुछ चालकों के अनुसार देशी-विदेशी पर्यटक मात्र नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी फुर्सत के समय में इस पर्यटन स्थल का लुत्फ़ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं. सिलीगुड़ी आदि क्षेत्र से भी काफी तादाद में लोग यहां पहुंचते हैं. सबसे अधिक भीड़ रविवार व सरकारी छुट्टियों के दिन होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement