20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष के अंत तक एनजेपी से दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

नवंबर-दिसंबर तक रेल विद्युतीकरण का कार्य हो जायेगा पूरा कहा, सेवक-रंग्फू रेल परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी डीएचआर को और अधिक विकसित करने की योजना सिलीगुड़ी : रेलवे इस साल के अंत तक और नये साल के सौगात के तौर पर उत्तर बंगालवासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन के तौर पर सौगात देने जा रही है. […]

नवंबर-दिसंबर तक रेल विद्युतीकरण का कार्य हो जायेगा पूरा

कहा, सेवक-रंग्फू रेल परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी
डीएचआर को और अधिक विकसित करने की योजना
सिलीगुड़ी : रेलवे इस साल के अंत तक और नये साल के सौगात के तौर पर उत्तर बंगालवासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन के तौर पर सौगात देने जा रही है. दिसंबर तक न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. उक्त बातें एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम, मालीगांव) संजीव राय ने कही. वे गुरुवार को एनजेपी के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित वीआइपी लॉउंज में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. आज दिनभर उन्होंने एनजेपी स्टेशन, यार्ड, सिलीगुड़ी जंक्शन, डीजल लोको शेड, यार्ड, नैरो गेज शेड आदि का मुआयना किया.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह रूटिंग विजिट के हिसाब से विकास कार्यों का जायजा लेने के मकसद से आये हैं. हर जगह रेल का विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है. एनजेपी के पूछताछ केंद्र के पास से प्लेटफार्म की ओर जानेवाला फुटओवर ब्रिज जल्द शुरू कर दिया जायेगा. ब्रिज का मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर दिये जाने की संभावना है. वहीं, कई महीनों से बंद पड़े एक्सिलेटर को भी जल्द मरम्मत करवाकर चालू करा दिया जायेगा. श्री राय का कहना है कि तकनीकी खराबियों के वजह से ही एक्सिलेटर बार-बार बंद हो जाता है. क्लीनिंग ड्राइव (सफाई अभियान) भी लगातार जारी है.
नवंबर-दिसंबर तक रेल विद्युतिकरण का कार्य पूरा हो जायेगा और दिसंबर तक एनजेपी से कोलकाता के लिए ट्रेने चालू करने की योजना है. साथ ही सेवक रंग्फू रेल परियोजना का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) को भी और विकसित करने की योजना है. डीएचआर का भी विकास कार्य लगातार जारी है. इस दौरान रेल यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं से जीएम को अवगत कराया. प्रेस-वार्ता के दौरान श्री राय के साथ अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें