10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए साइकिल यात्रा संपन्न

नागराकाटा : पेड़ लगाओ-प्राण बचाओ का संदेश देते हुए कोलकाता से डुआर्स गोरुमारा तक साइकिल यात्रा किया गया. कोलकाता की वर्ल्ड एक्सर्ट्स संस्था की ओर से आयोजित यह यात्रा परिवेश को स्वच्छ रखने के साथ ही हरा-भरा रखने का संदेश दिया. इस साइकिल यात्रा में कोलकाता की वर्ल्ड एक्सर्ट्स संस्था के आठ सदस्य हैं. आठ […]

नागराकाटा : पेड़ लगाओ-प्राण बचाओ का संदेश देते हुए कोलकाता से डुआर्स गोरुमारा तक साइकिल यात्रा किया गया. कोलकाता की वर्ल्ड एक्सर्ट्स संस्था की ओर से आयोजित यह यात्रा परिवेश को स्वच्छ रखने के साथ ही हरा-भरा रखने का संदेश दिया. इस साइकिल यात्रा में कोलकाता की वर्ल्ड एक्सर्ट्स संस्था के आठ सदस्य हैं. आठ सदस्योंवाली यह साइकल यात्रा मंगलवार को मेटली ब्लॉक स्थित दक्षिण धूपझोड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ.

विगत नौ सितंबर को कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाखाना से यह यात्रा शुरु हुई थी. यात्रा 24 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए कृष्णनगर, बहरमपुर, मालदा, दालखोला, क्रांति होते हुए दक्षिण धूपझोड़ा पहुंचकर पेड़ का पौधा लगाया. 673 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा में 150 पौधा लगाकर जन साधारण परिवेश को स्वच्छ रखने व पेड़ पौधा लगाने का संदेश दिया.
साइकिल यात्रा के टीम लीडर शुभ्रकांत दास ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार वैश्विक तापमान में परिर्वतन हो रहा है. इससे विश्व को बड़ा खतरा है. यदि जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो खतरा और भयानक हो सकता है. इसलिए हमारे संस्था की ओर से लोगों को इस बारे में सचेत करते हुए साइकिल यात्रा कर वृक्षरोपण करते हुए लोगों के बीच में जनचेतना फैलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें