सिलीगुड़ीः नवयुवक बृंद क्लब की ओर से तीन अगस्त को स्थानीय बर्दवान रोड स्थित शिवम पैलैस में स्टूडेंट्स एवार्ड 2014 कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसदिन सुबह 11 बजे से वार्ड नंबर पांच के 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में शहर के जाने-माने शिक्षाविद् तथा प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान वार्ड के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक पास करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जायेगा.
इस अवसर पर श्री श्री चैती छठ पूजा 2014 के मां संतोषी घाट टीम को छठ पूजा के दौरान किये गये बेहतरीन सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. समारोह में नवयुवक बृंद क्लब की नयी कार्यकािरणी को शपथ पाठ कराया जायेगा. मालूम हो कि 25 सदस्यीय इस नयी कार्यकारिणी में धनंजय गुप्ता को अध्यक्ष,राजेश कुमार राय को सचिव एवं पृथ्वीराज साहा को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया है. इसके अलावा नयी समिति की सदस्यों में अधिवक्ता अत्री शर्मा, डॉ बीरेश कुमार एवं राजीव अग्रवाल को शामिल किया गया है. ये जानकारियां क्लब के सहसचिव सोनी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.