कूचबिहार जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय का किया घेराव
Advertisement
कट मनी वापस देने की मांग पर युवाओं ने शुरू किया आंदोलन
कूचबिहार जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय का किया घेराव रैली के बाद चेयरपर्सन को दिया गया ज्ञापन कूचबिहार : प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए ली गयी कटमनी वापस देने सहित विभिन्न मांगो के समर्थन छात्र युवाओं ने रैली व ज्ञापन प्रदान किया. कटमनी नही दे पाने के कारण मेधासूची में शामिल कई […]
रैली के बाद चेयरपर्सन को दिया गया ज्ञापन
कूचबिहार : प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए ली गयी कटमनी वापस देने सहित विभिन्न मांगो के समर्थन छात्र युवाओं ने रैली व ज्ञापन प्रदान किया. कटमनी नही दे पाने के कारण मेधासूची में शामिल कई अभ्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षक की नौकरी नहीं मिली. उनकी अविलंब नियुक्ति व जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन कल्याणी पोद्दार के पदत्याग की मांग की गयी. कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को शहर में भारी तनाव छा गया.
इन मांगों के समर्थन में भारतीय छात्र फेडरेशन एवं भारतीय गणतांत्रिक युवा फेडरेशन की ओर से कूचबिहार जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय का घेराव किया गया. एसएफआई कूचबिहार जिला सचिव प्रणय काटजी, अध्यक्ष कौशिक घोष, एसएफआई के राज्य नेता आतिक हसन. डीवाईएफआई कूचबिहार जिला सचिव शंभू चौधरी सहित छात्रों ने इलाके में विशाल रैली निकलकार प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन कल्याणी पोद्दार को उन्हीं के खिलाफ ज्ञापन प्रदान किया. उन्होंने मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया.
उल्लेखनीय है कि 2011 साल में राज्य में तृणमूल की सरकार बनने के बाद से कूचबिहार जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन पद पर कल्याणी पोद्दार आसीन है. वह पेशे से हाईस्कूल शिक्षिका है. आरोप है कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति, शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला सहित तमाम मामलों में उन्होंने आर्थिक लेनदेन किया है. इसे लेकर काफी दिनों से उनके खिलाफ विरोधी पार्टी आन्दोलन करते आ रहे है. नागरिक मंच की ओर से भी जोरदार आन्दोलन किया गया. मंगलवार को छात्र युवा संगठन ने उनके खिलाफ कटमनी वापस देने की मांग पर आन्दोलन छेड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement