19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने भी उसी इलाके में बुलायी अंचल सभा

कांग्रेस ने जनसभा को प्रभावित करने की कोशिश बताया मालदा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को चांचल के कलमबागान मैदान में जनसभा करेंगे. यह सभा अपराह्न तीन बजे शुरू होनी है. जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं […]

कांग्रेस ने जनसभा को प्रभावित करने की कोशिश बताया

मालदा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को चांचल के कलमबागान मैदान में जनसभा करेंगे. यह सभा अपराह्न तीन बजे शुरू होनी है. जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखायी दे रहा है. हालांकि उसी दिन उसी इलाके में तृणमूल ने अंचल कमेटी की सभा बुलायी है, जिससे कुछ तनाव भी बना हुआ है.कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी की जनसभा को प्रभावित करने के लिए यह समानांतर अंचल सभा की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को जनसभा के मद्दनेजर हेलीकाप्टर के उतरने का ट्रायल किया गया. जनसभा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के बंगाल पर्यवेक्षक तरुण गोगोई भी रहेंगे. शुक्रवार से लेकर शनिवार के बीच प्रदेश कांग्रेस के नेता भी मालदा पहुंच जायेंगे. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष काली साधन राय ने बताया कि राहुल गांधी पूर्णिया से हेलीकाप्टर पर सवार होकर चांचल के कलमबागान मैदान में उतरेंगे. तीन बजे से सभा करके वे पौने चार बजे लौट जायेंगे.
काली साधन राय ने इस मौके पर तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार मालदा आ रहे हैं. उनकी जनसभा में लोगों की भीड़ अधिक नहीं हो इसके लिये उसके लिए तृणमूल नेतृत्व कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. जनसभा को बाधित करने के लिये एक ही दिन और एक ही इलाके में तृणमूल की अंचल सभा बुलायी गयी है. लेकिन तृणमूल को पता होना चाहिए कि मालदा जिला कांग्रेस का एक मजबूत गढ़ है.
वहीं तृणमूल नेतृत्व का कहना है कि उत्तर मालदा से सांसद मौसम नूर ने कांग्रेस से नाता तोड़कर तृणमूल का दामन थाम लिया है, जिससे कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा है. इसके अलावा कांग्रेस के कई विधायक और पंचायत सदस्य पार्टी छोड़ गये हैं. मौसम नूर ने कहा कि कांग्रेस में लोग ही कितने हैं! कांग्रेस की अब पुरानी बुनियाद नहीं रही. अब यह जमीन तृणमूल की हो गयी है. पंचायत चुनाव में यह साबित हो गया है. अंचल सभा के बारे में कहा कि यह तृणमूल का आंतरिक मामला है. कोई सभा बुलायी जा सकती है. इससे कांग्रेसियों को सिरदर्द क्यों हो रहा है? दरअसल, जनसभा में लोगों की कमी होने की आशंका से इस तरह के बेसिरपैर के आरोप लगाये जा रहे हैं.
उधर, उत्तर मालदा लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेसी उम्मीदवार और विधायक अबु हासेम खान चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की जनसभा को लेकर शुरू से ही प्रशासन टांग अड़ा रहा है. प्रशासनिक अनुमति को लेकर कांग्रेस को जनसभा की तारीख बदनी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें