अंतरराज्यीय वाहन तस्करी कांड, जांच में जुटी पुलिस
मालदा : अंतरराज्यी वाहन तस्करी कांड के चार सरगनाओं को वैष्णवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज तड़के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत 17 माइल इलाके के 34 नंबर राजमार्ग के 17 माईल इलाके में बीएसएफ व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर इन लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक तस्करी की गाड़ी समेत 50 हजार रुपये के नकली नोट, दो पिस्तौल, चार कारतुज व एक धारदार हथियार बरामद हुआ है.
इनके नाम तौफिक शेख (27), नुरुद्दीन शेख (22) मो. सामीउल हक (26) व दुलाल शेख (22) है. दुलाल शेख झारखंड राज्य के साहेबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
बाकी तीन आरोपी कालियाचक थाना क्षेत्र के सुजापुर गांव के हैं. चोरी की गाड़ी मालदा के ही किसी व्यक्ति की है. आज पुलिस को खुफिया विभाग ने खबर दी थी कि 17 माइल इलाके से एक तस्करी की गाड़ी मालदा से मुर्शिदाबाद की ओर ले जाया जा रहा है. खबर मिलते ही पुलिस व बीएसएफ के 20 नंबर बटालियन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि तस्करी की गाड़ी की सभी कागजात चेक की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के साथ और कौन कौन इस काम में जूड़ा है, इसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.