Advertisement
तृणमूल सरकार के रवैये से भाजपा को मिल रहा बल : सुजन चक्रवर्ती
कोलकाता. भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा को अनुमति दिये जाने के मसले को लेकर विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के रवैये और भाजपा की नीति की जमकर आलोचना की. गुरुवार को संवाददाताओं से मुखातिब हुए डॉ सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी राजनीतिक […]
कोलकाता. भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा को अनुमति दिये जाने के मसले को लेकर विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के रवैये और भाजपा की नीति की जमकर आलोचना की.
गुरुवार को संवाददाताओं से मुखातिब हुए डॉ सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी राजनीतिक कार्यसूची और कार्यक्रम में धर्म का व्यवहार कर रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के रवैये से उन्हें और बल मिल रहा है.
जब भाजपा की ओर से रथयात्रा निकाले जाने की बात कही जा रही थी तब राज्य सरकार की ओर से क्यों नहीं कहा गया कि राज्य में राजनीतिक यात्रा निकाली जा सकती है लेकिन रथ यात्रा नहीं? माकपा नेता ने कहा कि गणतंत्र बचाओ यात्रा राज्य में निकाली जा सकती है लेकिन एक पार्टी की राजनीतिक कार्यसूची में रथ का व्यवहार क्या सही होगा?
भाजपा की प्रस्तावित कार्यसूची को लेकर राज्य सरकार के रवैये से उन्हें और प्रचार का अवसर प्राप्त हुआ. कथित तौर पर यह कहना गलत नहीं होगा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में भाजपा की नींव राज्य में मजूबत हो रही है. राजनीति में धर्म का इस्तेमाल किया जाना सही नहीं है.
माकपा नेता ने बर्न स्टैंडर्ड सहित पश्चिम बर्दवान सहित शिल्पांचल में बंद सभी उद्योगों को खोलने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर एसएफआइ और डीवाइएफआइ द्वारा गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली को पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने की घटना की कड़ी निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement