10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधक को बनाया बंधक

बिजली के लिए फूटा श्रमिकों का गुस्सा हरिपुर : भीषण गरमी में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने से नाराज केंदा एरिया के छोरा 10 नंबर पिट के श्रमिकों ने प्रबंधक को घंटों बंधक बनाकर रखा. श्रमिकों की शिकायत है कि इस प्रचंड गरमी में बिजली नहीं रहने से उनका जीना मुहाल […]

बिजली के लिए फूटा श्रमिकों का गुस्सा

हरिपुर : भीषण गरमी में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने से नाराज केंदा एरिया के छोरा 10 नंबर पिट के श्रमिकों ने प्रबंधक को घंटों बंधक बनाकर रखा. श्रमिकों की शिकायत है कि इस प्रचंड गरमी में बिजली नहीं रहने से उनका जीना मुहाल हो गया है. श्रमिक साफ-सफाई की अव्यवस्था से भी खासे नाराज दिखे. उनका कहना था कि कोलियरी इलाके में नाले की सफाई नहीं की जा रही है.

कोलियरी एजेंट एके सिंह ने श्रमिकों को तत्काल बिजली आपूर्ति तथा ड्रेन साफ कराने का आश्वासन दिया. आश्वासन पाकर श्रमिकों का गुस्सा ठंडा हुआ और आंदोलन समाप्त हुआ.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आइएनटीटीयूसी नेता सुरेश महतो, विजय सिंह तथा दयामय मंडल ने बताया कि गायघाटा और आसपास के श्रमिक आवासों में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 10 दिनों से बिजली नहीं है. प्रबंधन की उदासीनता के कारण ट्रांसफार्मर नहीं बन रहा है. इसलिये बाध्य होकर मैनेजर डीके शर्मा को बंधक बनाना पड़ा. चार घंटे बाद एजेंट एके सिंह ने कोलियरी पहुंचे और श्रमिकों को आश्वासन दिया कि भुइयां पाड़ा की नाली सफाई की व्यवस्था के साथ ही तत्काल बिजली आपूर्ति की जायेगी. ट्रांसफार्मर बनाने के लिये अभियंता युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें