Advertisement
मालदा : फव्वारा का उद्घाटन करेंगे कांग्रेस के दो सांसद : चेयरमैन
पंचायत बोर्ड में भी कांग्रेस सांसदों ने किया था तृणमूल कांग्रेस का समर्थन दोनों सांसद अब सीएम के विकास कार्य में शामिल होंगे मालदा : मालदा शहर के आइटीआइ मोड़ पर 20 लाख रुपये की लागत से तृणमूल परिचालित इंगलिश बाजार नगरपालिका ने म्यूजिक फव्वारा और पार्क तैयार करवाया है. आगामी आठ सितंबर को राज्य […]
पंचायत बोर्ड में भी कांग्रेस सांसदों ने किया था तृणमूल कांग्रेस का समर्थन
दोनों सांसद अब सीएम के विकास कार्य में शामिल होंगे
मालदा : मालदा शहर के आइटीआइ मोड़ पर 20 लाख रुपये की लागत से तृणमूल परिचालित इंगलिश बाजार नगरपालिका ने म्यूजिक फव्वारा और पार्क तैयार करवाया है. आगामी आठ सितंबर को राज्य सरकार की ग्रीन सिटी परियोजना के तहत हुए इस काम का उद्घाटन मालदा के दोनों सांसद अबू हासेम खान चौधरी और मौसम नूर करेंगी.
नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष ने कहा कि कांग्रेस के दोनों सांसद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्य में शामिल होना चाह रहे हैं. पंचायत बोर्ड के गठन से पहले भी इन दोनों ने तृणमूल का खुला समर्थन किया था. इस दौरान बोर्ड गठन को लेकर कई बार दोनों सांसदों के साथ हमलोगों ने बैठक की थी. इधर, इस घटनाक्रम को लेकर एक बार फिर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर ने कहा कि इंगलिश बाजार नगरपालिका से उन्हें आमंत्रण दिया गया है. वह और कांग्रेस के अन्य सांसद इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वह कार्यक्रम में उपस्थित रहना चाहती हैं, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली में एक मीटिंग है.
इस मीटिंग को खत्म कर वह विमान से कोलकाता लौटेंगी, फिर वहां से ट्रेन से मालदा पहुंचेंगी. ऐसे में वह कार्यक्रम में उपस्थित रह पायेंगी या नहीं, इसे लेकर संशय पैदा हो गया है. वहीं दक्षिण मालदा के सांसद अबू हासेम खान चौधरी ने कहा कि उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. यह अच्छा काम है. वह विकास के काम में साथ हैं. उस दिन दिल्ली में बैठक है फिर भी वह कार्यक्रम में उपस्थित रहने का प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement