22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायलों से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

दुर्गापुर : दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के झांझरा एमआइसी के समक्ष हुए भाजपा समर्थकों पर हमले की घटना का जायजा लेने भाजपा के राज्य प्रतिनिधिमंडल की एक टीम ने लावदोहा इलाके का दौरा किया एवं घायलों की स्थिति का जायजा लिया. गौरतलब है कि इस घटना दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के भाजपा अध्यक्ष आशीष गोराई, विमल बेसरा सहित दर्जनों […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के झांझरा एमआइसी के समक्ष हुए भाजपा समर्थकों पर हमले की घटना का जायजा लेने भाजपा के राज्य प्रतिनिधिमंडल की एक टीम ने लावदोहा इलाके का दौरा किया एवं घायलों की स्थिति का जायजा लिया. गौरतलब है कि इस घटना दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के भाजपा अध्यक्ष आशीष गोराई, विमल बेसरा सहित दर्जनों भाजपा समर्थक घायल हुए थे.

घायलों में विमल बेसरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पीटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. रविवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल में राज्य कमेटी के भाजपा सचिव रोबिन चटर्जी, उपाध्यक्ष बादशाह आलम, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमिताभ राय, राज्य की सभानेत्री कृष्णा भट्टाचार्य, राज्य सचिव मनीषा चटर्जी, एससी मोरचा के अध्यक्ष विनय अधिकारी, दुर्गापुर जिला अध्यक्ष अखिल मंडल एवं आसनसोल जिलाध्यक्ष निर्मल कर्मकार शामिल थे. भाजपा प्रतिनिधियों ने लावदोहा के कांटा बेड़िया, बड़गोड़िया, जगन्नाथपुर इलाके का दौरा कर भाजपा समर्थकों से बातचीत की एवं उनका हौसला बढ़ाया. भाजपा प्रतिनिधियों ने लावदोहा थाना जाकर पुलिस से बातचीत की एवं भाजपा समर्थकों पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.

इस संदर्भ में भाजपा के राज्य कमेटी के सचिव रोबिन चटर्जी ने बताया कि भाजपा के बढ़ते जन समर्थन से राज्य की सताधारी पार्टी तिलमिला गयी है एवं जगह-जगह भाजपा समर्थकों पर तृणमूल की ओर से हमले किये जा रहे हैं. पुलिस को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थकों से अपील की गयी है कि तृणमूल समर्थकों के तांडव से घबराये नहीं, जनता भाजपा के साथ है एवं आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल को इसका सबक मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें