सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना अंतर्गत सिंघीझोड़ा में एक हाथी के मारे जाने की खबर है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे एक पूर्ण वयस्क हाथी की मौत हुई है. सूत्रों ने आगे बताया कि सिलीगुड़ी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर तोड़ीबाड़ी इलाके में यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में दो हाथियों के बीच भिड़न्त के बाद एक हाथी की मौत हो गई है. हालांकि मृत हाथी के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाये गये हैं.
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इस हाथी की मौत संभवत: करंट लगने के कारणों से हुई है. सिंघीझोड़ा गांवों के चारों ओर बिजली के करंट लगाये गये हैं. बैकुण्ठपुर वन क्षेत्र से आये दिन किसी न किसी हाथी के इस गांव में घुस जाने के कारण स्थानीय लोगों ने गांव के चारों को तार से घेराबंदी कर दी है. रात में उस तार से बिजली का करंट जोड़ दिया जाता है. वन विभाग अधिकारियों का अनुमान है कि रात में हाथी ने इस गांव में प्रवेश करने की कोशिश की होगी और करंट लगने से इसकी मौत हो गई. हालांकि सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा. हाथी के पोस्टमार्टम की व्यवस्था कर दी गई है. वन विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.