Advertisement
दार्जिलिंग : मेधावियों को जीटीए चेयरमैन ने किया सम्मानित
दार्जिलिंग : अव्वल अंक से परीक्षा उर्तीण करने वाले विद्यार्थियों को जीटीये चेयरमैन विनय तमांग ने गुरुवार को सम्मानित किया. सिंहमारी तकवर समष्टि के विजन एजूकेशन ने तकवर बेटेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हॉल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था. आयोजित कार्यक्रम में जीटीए चेयरमैन विनय तमांग प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित […]
दार्जिलिंग : अव्वल अंक से परीक्षा उर्तीण करने वाले विद्यार्थियों को जीटीये चेयरमैन विनय तमांग ने गुरुवार को सम्मानित किया. सिंहमारी तकवर समष्टि के विजन एजूकेशन ने तकवर बेटेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हॉल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था. आयोजित कार्यक्रम में जीटीए चेयरमैन विनय तमांग प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विजन एजूकेशन के संयोजक अमृत योन्जन, निर्मल छेत्री आदि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुभारम्भ में जीटीए चेयरमैन विनय तमांग के हाथों स्कूल के क्लास रूम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर आयोजित समारोह का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान स्कूल की ओर से श्री तमांग को तकवर चाय बागान के फैक्ट्री से लेकर स्कूल तक के रोड एवं रास्ता जर्जर होने के कारण उसकी मरम्मत करने, स्कूल में पेयजल नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया. स्कूल परिसर में सुरक्षा दीवार बनाने और भवन को कलर करने आदि जैसे मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया.
श्री तमांग ने कहा कि फैक्ट्री से स्कूल तक की जर्जर रोड को शीघ्र ही मरम्मत करने, पेयजल की समस्या दूर करने, पीएचई विभाग के अभियंता और अन्य अधिकारियों को जांच पड़ताल करने, स्कूल परिसर में फेन्सिंग और कलर करने काम जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जीटीए ने अन्य स्कूलों को भी उसी तरह से बेटेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को करने का भरोसा दिया.
सिंहमारी तकवर समष्टि के विजन एजूकेशन के संयोजक अमृत योन्जन ने इसकी स्थापना 2016 में की थी. अपने स्थापनाकाल से ही यह संस्था ने शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिये अव्वल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते आ रही है.
2017 में पहाड़ में हुये आन्दोलन के कारण यह सम्मान समारोह कार्यक्रम नहीं हुआ. आयोजित कार्यक्रम में करीब 17 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये स्कूल पक्ष से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement