Advertisement
ज्वाइंट फोरम ने फूंका पहाड़ पर आंदोलन का बिगुल
दार्जिलिंग : चाय बागानों में न्यूनतम मजदूरी लागू करने और श्रमिकों को आवासीय पट्टा देने की मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम आगामी 2 से 7 जुलाई तक सभी चाय बगानों में विरोध प्रदर्शन एवं गेट मीटिंग करने जा रहा है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से रूबरू हुए जेवी तमांग, सुनिल राई, पामेंट भुटिया ने […]
दार्जिलिंग : चाय बागानों में न्यूनतम मजदूरी लागू करने और श्रमिकों को आवासीय पट्टा देने की मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम आगामी 2 से 7 जुलाई तक सभी चाय बगानों में विरोध प्रदर्शन एवं गेट मीटिंग करने जा रहा है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से रूबरू हुए जेवी तमांग, सुनिल राई, पामेंट भुटिया ने फोरम की ओर से आंदोलन की रूपरेखा पेश की. फोरम के सदस्य 8 जुलाई को कर्सियांग एएलसी और 10 जुलाई को दार्जिलिंग एएलसी के साथ भेंटवार्ता करेंगे.
जेवी तमांग ने कहा कि इसके बाद 15 जुलाई को गोरामुमो का श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन कर्सियांग में विराट जनसभा करेगा, जिसमें फोरम के सभी श्रमिक संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा.
श्री तमांग ने कहा कि श्रमिक संगठन न्यूनतम मजदूरी कानून लागू करने की मांग पिछले कई सालों से उठाते आ रहे हैं. इसे लेकर सरकार कमिटी भी गठित कर चुकी है, लेकिन आज तक इस कमिटी ने न्यूनतम मजदूरी के सवाल पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. इसलिए विरोध प्रदर्शन एवं गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है.
इसी तरह सुनील राई ने पत्रकारों को बताया कि श्रमिकों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है. श्रमिकों के हित में जितने भी श्रमिक संगठन हैं उन सभी ने एकजुट होकर ज्वाइंट फोरम का गठन किया है. आगामी 5 और 6 जुलाई को तराई, डुआर्स क्षेत्र में ज्वाइंट फोरम ने मशाल रैली और बाइक रैली निकाली जायेगी. इन कार्यक्रमों के बाद फिर फोरम की बैठक बुलायी जायेगी और भावी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement