Advertisement
मालदा : बंदियों के हमले में आठ प्रिजन गार्ड जख्मी
मालदा : विचाराधीन बंदियों के हमले में जेल के आठ कारा आरक्षी (प्रिजन गार्ड) जख्मी हो गये हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर होने के बाद उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इनके नाम हैं सौरभ साहा (50) और अजीत घोष (47). इन्हें गंभीर चोट लगी है. घायलों ने बताया […]
मालदा : विचाराधीन बंदियों के हमले में जेल के आठ कारा आरक्षी (प्रिजन गार्ड) जख्मी हो गये हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर होने के बाद उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इनके नाम हैं सौरभ साहा (50) और अजीत घोष (47). इन्हें गंभीर चोट लगी है. घायलों ने बताया कि शनिवार की सुबह निर्धारित समय पार होने के बाद कई विचाराधीन बंदियों को उनके सेल में जाने के लिये कहा गया था.
उसके बाद ही उन बंदियों ने एकजुट होकर रॉड से आरक्षियों पर अचानक हमला बोल दिया. इस घटना के बाद मालदा जिला सुधार गृह में तनाव व्याप्त हो गया. बाद में पुलिस लाइन से विशाल पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जख्मी कारा आरक्षी सौरभ साहा ने बताया कि कालियाचक के कुख्यात अपराधी बकुल शेख और हुक्का शेख के गिरोह ने यह हमला किया. ये लोग लंबे समय से विभिन्न आपराधिक मामलों में विचाराधीन रहने के चलते कारागृह में बंदी हैं.
इन बंदियों पर हत्या, संघर्ष, रंगदारी वसूली, अपहरण समेत कई मामले लंबित हैं. आरोप है कि इन विचाराधीन बंदियों ने नलकूप के लोहे के पाइप से कारा आरक्षियों पर हमला किया. इन पर इसके पहले भी इस तरह प्रिजन गार्डों पर हमले करने का आरोप है.
जिला सुधारगृह के सूत्र के अनुसार घायल कारारक्षियों में छह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि दो का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. जिले के एसपी अर्णव घोष ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement